बीजापुर के फुंडरी में जवानों से मिले उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कहा – नक्सलवाद अब समाप्ति की कगार पर, बस कुछ कदम और बाकी

बीजापुर के फुंडरी में जवानों से मिले उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कहा – नक्सलवाद अब समाप्ति की कगार पर, बस कुछ कदम और बाकी

बीजापुर, 03 जुलाई 2025 —
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने गुरुवार को बीजापुर जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र भैरमगढ़ विकासखंड के फुंडरी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने जवानों के साहस, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि अब नक्सलवाद की समाप्ति में केवल कुछ अंतिम कदम बाकी हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा—
“आपकी मेहनत, लगन और भुजाओं की ताकत के कारण ही नक्सलवाद अब समापन की ओर है। मार्च 2026 तक नक्सलवाद का समूल अंत करना केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी का संकल्प है, जिसे हम सब मिलकर पूर्ण करेंगे।”
जवानों को बताया बदलाव का वाहक
उन्होंने CRPF और स्थानीय पुलिस के जवानों को केवल सुरक्षा नहीं, बल्कि भरोसे और विकास की नींव रखने वाला योद्धा बताया। उन्होंने कहा कि पहले जहां शासन की योजनाएं ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पाती थीं, अब जवानों की सतत उपस्थिति और सघन गश्त की वजह से हालात तेजी से बदले हैं और शासन की योजनाओं का लाभ अब दूरस्थ गांवों तक पहुंच रहा है।
“आप हथियारों से सिर्फ सुरक्षा नहीं कर रहे, बल्कि संविधान को लागू करने और शासन को गाँवों तक पहुँचाने का ऐतिहासिक काम कर रहे हैं।”
आला अधिकारी भी रहे मौजूद
इस दौरे के दौरान सचिव पंचायत विभाग भीम सिंह, आईजी बस्तर सुंदरराज पी, डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर संबित मिश्रा, एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव, डीएफओ रंगानाथन रामाकृष्ण वाय एवं जिला पंचायत सीईओ हेमंत रमेश नंदनवार सहित CRPF और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
यह दौरा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की रणनीति और शासन की गहराई तक पहुंच का प्रतीक बनकर उभरा है। उपमुख्यमंत्री का यह संदेश स्पष्ट है — अब लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है, और हर जवान उसकी जीत की नींव रख रहा है।