छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभाग

बस्तर दशहरा रथ परिक्रमा मार्ग पर 7.16 करोड़ की भूमिगत विद्युत लाइन बिछाने का कार्य शुरू, विधायक किरण देव ने किया भूमिपूजन

जगदलपुर! बस्तर के विश्व प्रसिद्ध दशहरा पर्व के रथ परिक्रमा मार्ग पर 7 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से भूमिगत विद्युत लाइन बिछाने का कार्य रविवार को शुरू हो गया। विधायक किरण देव ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भूमिपूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर महापौर संजय पांडे भी मौजूद रहे।

विधायक किरण देव ने कहा कि बस्तरवासियों की वर्षों पुरानी मांग को सरकार ने पूरा किया है। भूमिगत विद्युत लाइन बिछने से दशहरा पर्व के दौरान रथ परिक्रमा में सहूलियत होगी और अंधेरे में कार्यक्रम देखने की समस्या समाप्त होगी। उन्होंने सीएसपीडीसीएल को तय समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनके आग्रह पर परियोजना की स्वीकृति दी।

महापौर संजय पांडे ने इसे बस्तर के लिए बहुप्रतीक्षित सुविधा बताते हुए कहा कि विधायक किरण देव के नेतृत्व में शहर में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। भूमिगत विद्युत लाइन बिछाने से दशहरा रथ परिचालन के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होगी और लोग बिना रुकावट के पर्व का आनंद ले सकेंगे।

कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य निर्मल पानीग्राही, संग्राम सिंह राणा, लक्ष्मण झा, त्रिवेणी रंघारी, कलावती कसेर, पार्षद पितामह नायक सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और विद्युत वितरण कंपनी व नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar