मंत्री केदार कश्यप का बस्तर दौरा अचानक रद्द, मंत्रालय ने अपरिहार्य कारणों का दिया हवाला, सभी जिलों को जारी हुई सूचना

केदार कश्यप का बस्तर दौरा अचानक रद्द, मंत्रालय ने अपरिहार्य कारणों का दिया हवाला, सभी जिलों को जारी हुई सूचना
रायपुर, 20 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ सरकार के वन, जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता एवं संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप का आज (20 जुलाई) प्रस्तावित बस्तर दौरा अचानक रद्द कर दिया गया है। मंत्री कश्यप को रायपुर से सर्किट हाउस, जगदलपुर (जिला बस्तर) पहुंचना था, लेकिन मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि “दौरा अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया जाता है।”
मंत्रालय के विशेष सहायक तीर्थराज अग्रवाल द्वारा पत्र क्रमांक 1576, दिनांक 20 जुलाई को जारी किया गया है, जिसमें रायपुर, धमतरी, बालोद, कांकेर, कोण्डागांव और बस्तर जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ-साथ मुख्य सचिव, डीजीपी, एडीजी (गुप्तवार्ता), संबंधित विभागों के अधिकारियों और भाजपा जिलाध्यक्षों को तत्काल सूचना भेजी गई है।
सूचना के अनुसार, पूर्व में 19 जुलाई को पत्र क्रमांक 1575 के तहत निर्धारित कार्यक्रम आज के दिन के लिए तय किया गया था, जो अब रद्द हो चुका है। मंत्रालय ने इस परिवर्तन की कोई विस्तृत वजह नहीं बताई है, केवल “अपरिहार्य कारण” का हवाला दिया है।
इस दौरा रद्द होने से स्थानीय प्रशासन और पार्टी पदाधिकारियों को तैयारियों को रोकना पड़ा है। हालांकि नई तारीख की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है।
📞 संपर्क
विशेष सहायक, माननीय मंत्री – तीर्थराज अग्रवाल
मो. 94062-18555
ईमेल: ministerforest1@gmail.com
इस खबर से जुड़े अपडेट के लिए जुड़े रहें।