छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभाग

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जगदलपुर में छात्र परिषद् अलंकरण समारोह सम्पन्न, छात्रों को सौंपी गई नेतृत्व की जिम्मेदारी

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जगदलपुर में छात्र परिषद् अलंकरण समारोह सम्पन्न, छात्रों को सौंपी गई नेतृत्व की जिम्मेदारी

जगदलपुर,! पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, जगदलपुर में सत्र 2025–26 के लिए छात्र परिषद् अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन शनिवार को गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व, उत्तरदायित्व और अनुशासन की भावना का विकास करना रहा।

समारोह में विद्यालय के प्राचार्य राज कुमार आसनानी ने नवनियुक्त छात्र परिषद सदस्यों को बैज प्रदान कर, सैशे पहनाकर उनके पद एवं दायित्वों की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि, “नेतृत्व एक महान जिम्मेदारी है, जिसे निष्ठा, समर्पण और सेवा की भावना से निभाना चाहिए।”

नवनियुक्त छात्र परिषद पदाधिकारी:

विद्यालय कप्तान: राहुल सिन्हा एवं अमीषा गुप्ता

विद्यालय उप-कप्तान: ऋषभ आसनानी एवं समृद्धि साहा

सांस्कृतिक कप्तान: मुस्कान सिंह एवं भावेश कुमार

खेल कप्तान: रजनीश एवं सुहाना सरकार

अनुशासन कप्तान: शेख रेहान एवं तनिशा

समारोह का संचालन शिक्षिका नंदिनी साहा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने का कार्य किया।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar