गांव में ही डिजिटल क्रांति: अटल डिजिटल सुविधा केंद्र से महिलाएं, बुजुर्ग और दिव्यांग हो रहे सशक्त – उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा


“कबीरधाम जिले के गांवों का दौरा कर उपमुख्यमंत्री ने जाना योजनाओं का जमीनी असर, कहा – सरकार की प्राथमिकता पारदर्शी और त्वरित सेवा“

रायपुर, 21 जुलाई 2025/
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सोमवार को कबीरधाम जिले के ग्राम खुंटू, जमुनिया, सांरगपुर, डबराभाट, बिजई और तालपुर का दौरा किया और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। परंपरागत अंदाज़ में ग्रामीणों ने फूल-मालाओं और नारियल भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं का लाभ वास्तविक हितग्राहियों तक पहुँचने के विषय में जानकारी ली और अधिकारियों को कई मामलों में मौके पर ही त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अटल डिजिटल सुविधा केंद्र अब गांवों में डिजिटल बदलाव का प्रतीक बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि कबीरधाम जिले की 42 ग्राम पंचायतों में संचालित ये केंद्र महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को पेंशन, महतारी वंदन योजना की राशि और अन्य सेवाएं गांव में ही उपलब्ध करा रहे हैं।
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में डिजिटल छत्तीसगढ़ का सपना साकार हो रहा है। पहले जिन योजनाओं का लाभ उठाने ग्रामीणों को शहरों का चक्कर लगाना पड़ता था, अब वे अपने पंचायत में ही ऑनलाइन आवेदन, बैंकिंग, प्रिंटिंग और योजनाओं की राशि निकालने जैसी सुविधाएं प्राप्त कर रहे हैं।”
उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में हर पंचायत को इस सेवा से जोड़ा जाए। उन्होंने ग्रामीणों से योजनाओं पर फीडबैक भी लिया और कहा कि जनभागीदारी से ही योजनाएं सफल बनती हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महतारी वंदन योजना से अब माताओं-बहनों को एक हजार रूपए प्रतिमाह की राशि उनके खाते में ट्रांसफर की जा रही है और अटल केंद्रों के माध्यम से गांव में ही यह राशि आसानी से निकाली जा रही है। इससे महिलाओं को शहर जाने की परेशानियों से मुक्ति मिली है।
जनसंपर्क के दौरान उपमुख्यमंत्री ने विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की और स्पष्ट निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों की हर समस्या का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सुषमा गणपत बघेल, जिला पंचायत सदस्य डॉ. बीरेन्द्र साहू, विजय पाटिल सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।




