कोंडागांव की महिला आरक्षक ने की आत्महत्या, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में फांसी के फंदे पर मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

कोंडागांव की महिला आरक्षक ने की आत्महत्या, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में फांसी के फंदे पर मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी
कोंडागांव, छत्तीसगढ़। जिले के केशकाल थाने में पदस्थ एक महिला आरक्षक (बस्तर फाइटर) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी लाश हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित घर में फंदे पर लटकी मिली, जिससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, मृतिका के पिता भी किसी अन्य जिले में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं। बीती रात कई बार आवाज देने के बावजूद जब दरवाजा नहीं खोला गया, तब केशकाल पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। भीतर महिला आरक्षक फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। तत्काल शव को नीचे उतारकर पंचनामा किया गया और पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भिजवाया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मोहल्ले के लोगों और सहकर्मियों से पूछताछ कर रही है, ताकि आत्महत्या की वजह सामने आ सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।