पालकों के सहयोग से ही छात्रों का भविष्य संवार सकते हैं – प्राचार्य कश्यप


करपावंड आत्मानंद स्कूल में संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक बैठक, उपस्थिति और अनुशासन पर जोर
बकावंड/करपावंड। पीएम श्री स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल करपावंड में शासन के निर्देशानुसार संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक बैठक (PTM) आयोजित की गई। इस अवसर पर प्राचार्य डी.के. कश्यप ने कहा कि स्कूल को उत्कृष्ट बनाने और छात्रों का उज्ज्वल भविष्य गढ़ने में पालकों का सहयोग बेहद जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि छात्रों की प्रतिदिन उपस्थिति अनिवार्य है, क्योंकि नियमित रूप से सभी पीरियड में अध्ययन करने से ही पढ़ाई का स्तर सुधरेगा।
प्राचार्य कश्यप ने अपील की कि छात्र घर पर कम से कम 6 घंटे अध्ययन करें, घरेलू कार्यों में उन्हें न लगाया जाए और मोबाइल से दूर रखा जाए। उन्होंने बताया कि कुछ छात्र स्कूल में भी मोबाइल लेकर आते हैं, जो उनकी पढ़ाई में बाधा है, इसलिए पालक घर और स्कूल – दोनों जगह इस पर सख्ती बरतें।
बैठक में पालकों ने भी अपनी समस्याएं और सुझाव साझा किए, जिनके समाधान का आश्वासन प्राचार्य और शिक्षकों ने दिया। उपप्राचार्य कविता साहू ने प्रतिदिन स्कूल भेजने की आवश्यकता पर जोर दिया, जबकि शोभावती बघेल ने अनुशासन संबंधी जानकारी दी। माध्यमिक हेडमास्टर रश्मि त्रिपाठी ने कहा कि पालक समय-समय पर आकर बच्चों की प्रगति रिपोर्ट देखें।
अंबिका प्रसाद वर्मा ने छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी देते हुए आवश्यक दस्तावेज जैसे जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र और पासबुक की फोटोकॉपी समय पर उपलब्ध कराने की अपील की। प्राथमिक हेडमास्टर दिव्या शुक्ला ने जन्म प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज जल्द उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
बैठक में ग्राम सरपंच लखमूराम नेताम, उपसरपंच भैसधर पुजारी, शिक्षा समिति के सदस्य ओमप्रकाश गुप्ता, दयालु बघेल, लोकेंद्र निषाद सहित गणमान्य नागरिक, हिंदी-अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक और पालकगण उपस्थित रहे। प्राचार्य कश्यप ने सभी जनप्रतिनिधियों और पालकों से समय-समय पर स्कूल का अवलोकन कर मार्गदर्शन देने का अनुरोध किया।