पत्नी की दरिंदगी: छत्तीसगढ़ में 5 साल की बेटी के सामने पति की नींद की गोली देकर की बेरहमी से हत्या, अवैध संबंध का शक

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपनी 5 वर्षीय मासूम बेटी के सामने ही अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकनाकला की है। मृतक की पहचान मोहम्मद उम्मत (32 वर्ष), पिता बदरुद्दीन के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी पत्नी मेहरून निशा ने पहले पति के खाने में नींद की गोली मिला दी। जब पति गहरी नींद में चला गया, तो उसने उसके हाथ-पैर बांधे और सिर पर पॉलिथीन डालकर दुपट्टे से गला घोंट दिया। यह सब कुछ 5 साल की मासूम बेटी की आंखों के सामने हुआ, जिसने बाद में पूरी घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी।
हत्या के बाद महिला ने बच्चों से कहा कि उनके पिता सो रहे हैं और फिर घर में ताला लगाकर उन्हें लेकर दूसरे घर चली गई। सुबह जब परिवार और पड़ोसियों को शक हुआ, तो बच्ची ने मां की करतूत उजागर कर दी।
पुलिस को शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी महिला के किसी से अवैध संबंध थे। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह हत्या उसी संबंध का परिणाम तो नहीं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
यह मामला मेरठ की उसी दर्दनाक वारदात के बाद सामने आया है, जिसमें पति की हत्या कर शव को ड्रम में छुपा दिया गया था। लगातार सामने आ रही इस तरह की घटनाओं ने समाज और रिश्तों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।