छोटे देवड़ा गांव में जर्जर सड़क और ओवरलोड ट्रक से ग्रामीणों में आक्रोश, जन आंदोलन की चेतावनी


बकावंड ब्लॉक अंतर्गत छोटे देवड़ा ग्राम पंचायत के लोगों ने गंभीर समस्या की ओर ध्यान आकर्षित किया है। ग्राम बस स्टैंड से लेकर गेगरा मुंडा प्रधानमंत्री रोडआवागमन मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी मार्ग से लगे धान मंडी संग्रहालय केंद्र में रोजाना बड़ी संख्या में ट्रक आवागमन करते हैं, जिससे रोड जाम और दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि 50 से 100 ओवरलोड ट्रक प्रतिदिन सड़क पर चल रहे हैं, जिससे बड़े गड्ढे बन गए हैं। इस कारण गर्भवती महिलाएं, स्कूली बच्चे और आम यात्री की आवाजाही कठिन हो गई है। हाल ही में एक ओवरलोड ट्रक पलटने की घटना घटी, जिसमें भगवान की कृपा से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
स्थानीय मजदूरों की स्थिति भी चिंताजनक है। उन्हें कार्य के दौरान दुर्व्यवहार और ओवरटाइम काम करने को मजबूर किया जाता है। मजदूरी में कमी आई है, पहले ₹8880 प्रतिमाह मिलती थी, अब ₹8000 मिल रहे हैं। महिलाओं को सुबह 8 बजे से काम करना पड़ता है और उन्हें ओवरटाइम भी कराया जाता है, जबकि अधिकारी कर्मचारियों की छुट्टियों का लाभ नहीं मिलता।
गांव के पंचायत पदाधिकारी और ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का निराकरण नहीं हुआ, तो वे जन आंदोलन करने और अपने अधिकारों के लिए लड़ने को बाध्य होंगे। इस मौके पर पंचायत के सरपंच संतोष कुमार कश्यप, देवा साहू, अनंत भारती, गुड्डू भारती, धनुर्जय, बलराम, भादूराम, पिलुराम, टिल्लू राम और राजाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
ग्रामीणों का सवाल है कि इस स्थिति के लिए जिम्मेदार कौन है—धान मंडी संग्रहालय केंद्र के प्रभारी या शासन प्रशासन। उन्होंने तत्काल सड़क मरम्मत और ओवरलोड ट्रक नियंत्रण की मांग की है।




