राशन संचालकों की मांगों को लेकर बस्तर में चेतावनी, 1 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान


राशन संचालकों की मांगों को लेकर बस्तर में चेतावनी, 1 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान

जगदलपुर, बस्तर। राशन विक्रेता कल्याण संघ, जिला बस्तर द्वारा अपनी वर्षों पुरानी मांगों के समाधान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और बस्तर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। संघ ने स्पष्ट किया है कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 19 मई को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की जाएगी और 1 जून 2025 से समस्त उचित मूल्य दुकानें अनिश्चितकालीन बंद कर दी जाएंगी।
संघ के सचिव शिव कुमार और अध्यक्ष राजेश सेठिया ने बताया कि वर्ष 2003 से लंबित पारिश्रमिक व वित्तीय पोषण के पुनर्निर्धारण, वर्तमान समयानुसार कमीशन और मार्जिन मनी की मांग को बार-बार शासन के समक्ष उठाया गया, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है।
संरक्षक गोवर्धन बघेल और सलाहकार अजम्बर सेठिया ने कहा कि बस्तर जैसे विशेष जिले में भी राशन विक्रेताओं की समस्याओं को अनदेखा किया गया है। संघ ने यह भी मांग की है कि विभागीय बैठक में संचालकों को शामिल करते हुए निष्पक्ष समिति गठित की जाए और खाद्य अधिनियम में संशोधन किया जाए।
यदि मांगें पूरी नहीं होतीं, तो संघ ने स्पष्ट कर दिया है कि वे मजबूरन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे, जिससे सार्वजनिक वितरण प्रणाली प्रभावित हो सकती है।
प्रतिलिपि जिला खाद्य नियंत्रक जगदलपुर को भी सौंपी गई है।