छत्तीसगढ़शिक्षा एवं रोजगार

व्यापमं ने जारी किया 2026 की परीक्षाओं का कैलेंडर, अगस्त 2025 से शुरू होंगी भर्तियां

व्यापमं ने जारी किया 2026 की परीक्षाओं का कैलेंडर, अगस्त 2025 से शुरू होंगी भर्तियां

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने वर्ष 2026 की पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च के बीच आयोजित की जाने वाली प्रमुख भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। व्यापमं द्वारा यह कैलेंडर 3 मई 2025 को जारी किया गया, जिसमें कुल आठ विभागों की भर्ती परीक्षाओं की संभावित तिथियां घोषित की गई हैं।

इस बार सबसे पहले परीक्षा स्वास्थ्य विभाग के तहत फार्मासिस्ट ग्रेड-2 पदों के लिए आयोजित की जाएगी, जो कि 31 अगस्त 2025 को होगी। यह परीक्षा जनवरी 2026 से पहले आयोजित होने के बावजूद व्यापमं ने इसे भी आगामी वर्ष के परीक्षा कैलेंडर में शामिल किया है।

घोषित प्रमुख परीक्षाएं:

31 अगस्त 2025 – फार्मासिस्ट ग्रेड-2 (स्वास्थ्य विभाग)

11 जनवरी 2026 – रसायनज्ञ (छग पर्यावरण संरक्षण मंडल, नवा रायपुर)

1 फरवरी 2026 – छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा TET (एससीईआरटी, रायपुर)

8 फरवरी 2026 – उप अभियंता (सिविल/लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी), NRDA

1 मार्च 2026 – डीटीपी ऑपरेटर एवं अन्य पद (मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग)

8 मार्च 2026 – मैकेनिक कम इलेक्ट्रीशियन एवं अन्य पद (मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग)

15 मार्च 2026 – सहायक मानचित्रकार (जल संसाधन विभाग)

22 मार्च 2026 – प्रयोगशाला सहायक ग्रेड-2 (छग पर्यावरण संरक्षण मंडल)

छात्रों को मिला रणनीति बनाने का मौका

परीक्षा की संभावित तिथियां घोषित होने से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को अपनी पढ़ाई की योजना बेहतर ढंग से बनाने का अवसर मिलेगा। व्यापमं द्वारा जारी किए गए इस कैलेंडर को तैयारी के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

पदों की संख्या और योग्यता की जानकारी जल्द

फिलहाल व्यापमं ने केवल परीक्षा की तिथियां घोषित की हैं। पदों की संख्या, शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण, आयु सीमा और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी संबंधित विभागों द्वारा बाद में जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे व्यापमं की वेबसाइट और विभागीय पोर्टलों पर नियमित नजर बनाए रखें।

तिथियों में हो सकता है बदलाव

व्यापमं ने स्पष्ट किया है कि ये तिथियां संभावित हैं और आवश्यकता पड़ने पर इनमें बदलाव संभव है। परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सुझाव दिया गया है कि वे किसी भी प्रकार की अधिसूचना को नजरअंदाज न करें और समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar