बस्तर के करन्दोला गांव में नगर संपत्ति कर और व्यवसाय कर के विरोध में ग्रामवासियों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बस्तर के करन्दोला गांव में नगर संपत्ति कर और व्यवसाय कर के विरोध में ग्रामवासियों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
भानपुरी,बस्तर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करन्दोला में नगर संपत्ति कर और व्यवसाय कर के खिलाफ ग्रामीणों में भारी असंतोष देखा गया। इसी क्रम में ग्रामवासियों ने गुरुवार को तहसील भानपुरी के न्यायालयीन तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्राम पंचायत करन्दोला के सरपंच, जनपद सदस्य, पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नगर संपत्ति कर और व्यवसाय कर गांव की स्थिति और जनजीवन के लिए अव्यवहारिक है तथा इससे आर्थिक बोझ बढ़ेगा।
ग्रामवासियों ने मांग की कि इस प्रकार का कर ग्रामीण क्षेत्र में लागू न किया जाए, क्योंकि करन्दोला जैसे गांव शहरी मानकों पर खरे नहीं उतरते और न ही यहां के लोग कर चुकाने की स्थिति में हैं।
तहसीलदार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर उच्चाधिकारियों तक जानकारी पहुंचाई जाएगी और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
गांव के लोगों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वे आगे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।