छत्तीसगढ़दिल्ली

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: संसद में मतदान जारी, पीएम मोदी ने डाला पहला वोट, राधाकृष्णन और बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला

रायपुर/नई दिल्ली, 09 सितंबर 2025 – 15वें उपराष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को संसद में मतदान जारी है। वोटिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगी, जबकि मतगणना शाम 6 बजे से शुरू होगी और परिणाम उसके बाद घोषित होंगे। पीएम मोदी ने मतदान की शुरुआत करते हुए पहला वोट डाला।

एनडीए ने 68 वर्षीय सीपी राधाकृष्णन को और INDIA गठबंधन ने 79 वर्षीय बी सुदर्शन रेड्डी को अपने उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है। इस चुनाव में कुल 781 सांसद वोट करेंगे।

इस बीच, तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR की पार्टी बीआरएस और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी ने उपराष्ट्रपति चुनाव से किनारा कर लिया है। दोनों पार्टियां किसी भी गठबंधन का समर्थन नहीं करेंगी। राज्यसभा में बीआरएस के 4 और बीजेडी के 7 सांसद हैं।

लोकसभा में इकलौते सांसद वाले शिरोमणि अकाली दल ने भी पंजाब में बाढ़ के चलते वोट डालने से इनकार किया है। AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने घोषणा की कि उनकी पार्टी इंडिया के उम्मीदवार का समर्थन करेगी। वहीं, YSRCP के 11 सांसद एनडीए के पक्ष में मतदान करेंगे।

वर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर अचानक इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।

लोकसभा और राज्यसभा के 781 सांसद उपराष्ट्रपति पद के लिए वोट देंगे। हालांकि, इसके लिए किसी भी पार्टी द्वारा व्हिप जारी नहीं किया जा सकता। सभी सांसद पार्टी लाइन पर वोट दें तो एनडीए के राधाकृष्णन के 422 और विपक्ष के रेड्डी के 319 वोट माने जा रहे हैं। इस प्रकार राधाकृष्णन की जीत लगभग तय मानी जा रही है, लेकिन गुप्त मतदान में क्रॉस वोटिंग से समीकरण बदलने की संभावना भी बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar