केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, मैनपाट में भाजपा कार्यशाला में लेंगे भाग

केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, मैनपाट में भाजपा कार्यशाला में लेंगे भाग
सरगुजा/नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा रसायन और उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा आज एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ के सरगुजा ज़िले के मैनपाट पहुंच रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विधायक-सांसद कार्यशाला में भाग लेने के लिए नड्डा विशेष विमान और हेलीकॉप्टर के माध्यम से दिल्ली से मैनपाट रवाना हुए हैं।
नड्डा सोमवार सुबह 9:30 बजे दिल्ली स्थित अपने सरकारी निवास 7-बी, मोतीलाल नेहरू मार्ग से रवाना हुए। वहां से वे कार द्वारा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे, जहां से 10:15 बजे विशेष विमान से दरिमा स्थित माँ महामाया एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी। दोपहर 12 बजे उनका आगमन सरगुजा के दरिमा एयरपोर्ट पर हुआ, जहाँ से वे हेलीकॉप्टर द्वारा मैनपाट के कमलेश्वरपुर स्थित वर्ग स्थल के लिए रवाना हुए।
मैनपाट पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे तक विधायक-सांसद कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को पार्टी की आगामी रणनीति, संगठनात्मक मजबूती और जनप्रतिनिधियों के समन्वय के दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है। कार्यक्रम के बाद वे शाम 4 बजे वापस दरिमा एयरपोर्ट लौटेंगे और 5 बजे विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे। रात 7:30 बजे तक उनके दिल्ली निवास वापस पहुंचने का कार्यक्रम है।
इस पूरे दौरे में उनके साथ उनके अतिरिक्त निजी सचिव अमित शर्मा रहेंगे, जबकि सुरक्षा समन्वय की जिम्मेदारी रामफूल मीणा (PSO) के पास होगी। गृह मंत्रालय द्वारा नड्डा को “Z+” श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है और पूरे देश में CRPF सुरक्षा कवर के साथ वे यात्रा कर रहे हैं। उनके दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सख्त सुरक्षा व्यवस्था की है और सरगुजा भाजपा इकाई में भारी उत्साह देखा जा रहा है।