छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

मुंगेली में बासुदेव स्पंज आयरन प्लांट में मेंटेनेंस के दौरान बड़ा हादसा: गर्म डस्ट में गिरे दो मजदूर, हालत गंभीर… सुरक्षा पर फिर उठे सवाल!

मुंगेली, 16 जून 2025 — छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में श्रमिक सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। शनिवार को रामबोड़ क्षेत्र स्थित बासुदेव स्पंज आयरन प्लांट में मेंटेनेंस कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। शेड पर काम कर रहे दो मजदूर—फिटर पंकज निषाद और ठेकेदार संजय सिंह—अचानक असंतुलन के चलते नीचे गर्म डस्ट में गिर गए। दोनों गंभीर रूप से झुलस गए और फिलहाल बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में इलाजरत हैं।

सुरक्षा उपकरण नहीं थे उपलब्ध, मजदूरों की जान जोखिम में

प्रत्यक्षदर्शियों और मजदूर संगठनों का आरोप है कि हादसे के वक्त दोनों मजदूरों के पास आवश्यक सुरक्षा उपकरण मौजूद नहीं थे। आरोप यह भी है कि प्लांट प्रबंधन अक्सर सुरक्षा मानकों को नजरअंदाज करते हुए मजदूरों से जोखिमभरा काम कराता है।

कुसुम हादसे से भी नहीं सीखा सबक

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले इसी इलाके के कुसुम स्टील प्लांट में साइलो मशीन गिरने से पांच मजदूरों की मौत हो गई थी। उस हादसे ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया था, लेकिन प्रशासन और प्रबंधन की जागरूकता कुछ ही दिनों की मेहमान साबित हुई।

केवल उत्पादन प्राथमिकता, मजदूरों की जान नहीं?

घटना के बाद एक बार फिर यह सवाल उठ रहा है कि क्या फैक्ट्रियों के लिए केवल उत्पादन ही सर्वोपरि है? मजदूरों की सुरक्षा, प्रशिक्षण, आवश्यक किट और इमरजेंसी उपायों की लगातार अनदेखी की जा रही है। मजदूर जान हथेली पर रखकर काम करने को मजबूर हैं।

प्रशासन से कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोगों और मजदूर संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और फैक्ट्री प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। अगर समय रहते ऐसे मामलों पर सख्ती नहीं बरती गई, तो भविष्य में और भी गंभीर हादसों की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar