अबूझमाड़ मुठभेड़ में दो DRG जवान शहीद, नारायणपुर में दी जाएगी अंतिम सलामी!

“अबूझमाड़ मुठभेड़ में दो DRG जवान शहीद, नारायणपुर में दी जाएगी अंतिम सलामी“
नारायणपुर, 22 मई 2025! अबूझमाड़ क्षेत्र में चलाए जा रहे ऑपरेशन अभियान के दौरान कल 21 मई 2025 को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो वीर जवान शहीद हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीजापुर DRG के जवान रमेश हेमला शाम लगभग 7 बजे नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोट की चपेट में आ गए और मौके पर ही शहीद हो गए। इससे पहले उसी दिन सुबह, नारायणपुर जिले के ओरचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भटबेडा निवासी, 38 वर्षीय DRG जवान खोटलूराम कोर्राम नक्सली हमले का बहादुरी से मुकाबला करते हुए शहीद हो गए।
दोनों शहीदों को आज 22 मई 2025 को दोपहर 12 बजे, रिजर्व पुलिस लाइन, नारायणपुर में श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके उपरांत शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
जवानों की शहादत ने एक बार फिर सुरक्षा बलों के अदम्य साहस और कर्तव्यनिष्ठा को साबित किया है। पूरा छत्तीसगढ़ आज अपने इन वीर सपूतों को नमन कर रहा है।