छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभाग

फिट इंडिया मूवमेंट के तहत रस्साकशी प्रतियोगिता संपन्न – नगर निगम ने दर्ज की शानदार जीत

फिट इंडिया मूवमेंट के तहत रस्साकशी प्रतियोगिता संपन्न – नगर निगम ने दर्ज की शानदार जीत

जगदलपुर, 31 अगस्त।फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को प्रियदर्शनी स्टेडियम, जगदलपुर में रोमांचक रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस मुकाबले में नगर निगम पार्षद दल और जिला प्रशासन की टीम आमने-सामने हुई। नगर निगम टीम की अगुवाई महापौर संजय पांडे ने की, वहीं जिला प्रशासन की कप्तानी अपर कलेक्टर प्रवीण वर्मा ने संभाली। जबरदस्त संघर्ष के बाद नगर निगम पार्षद दल ने जिला प्रशासन को पछाड़ते हुए विजय हासिल की।

विजेता एवं उपविजेता टीमों को मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर नगर निगम के पार्षदों द्वारा दौड़ प्रतियोगिता भी कराई गई, जिसमें पुरुष वर्ग में श्याम सुंदर बघेल, महिला वर्ग में नेहा ध्रुव और भाजपा संगठन से अविनाश श्रीवास्तव प्रथम स्थान पर रहे।

“सभी विजेताओं को महापौर संजय पांडे ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।”

इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर निगम अध्यक्ष खेम सिंह देवांगन, अपर कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी, अपर कलेक्टर प्रवीण वर्मा, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं नगर निगम के पार्षदगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे!

“फिट इंडिया मूवमेंट के तहत हुआ यह आयोजन न सिर्फ खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाने वाला रहा, बल्कि स्वस्थ और ऊर्जावान समाज के निर्माण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar