छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभाग

चिंगावरम में तिरंगा यात्रा और श्रद्धांजलि सभा: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा व मंत्री केदार कश्यप का सुकमा दौरा

चिंगावरम में तिरंगा यात्रा और श्रद्धांजलि सभा: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा व मंत्री केदार कश्यप का सुकमा दौरा

सुकमा, 17 मई 2025 – सुकमा जिले के चिंगावरम में आज उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा तथा प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने एकदिवसीय दौरे के दौरान 2010 में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों और ग्रामीणों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन भी किया गया।

चिंगावरम पहुंचकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शहीदों के चित्रों पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। श्रद्धांजलि सभा में बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदरराज, कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव और महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी भी उपस्थित रहीं।

गृहमंत्री शर्मा ने इस अवसर पर कहा, “यह लड़ाई विकास और विनाश के बीच की है। नक्सली किस अधिकार की बात करते हैं, जब मासूम बच्चों और गर्भवती महिलाओं से भरी बस को निशाना बनाते हैं? अब बस्तरवासी भ्रमित नहीं होंगे। उनकी पहुँच दिल्ली तक है और वे हर लड़ाई खुद लड़ सकते हैं।”

उन्होंने यह भी बताया कि 31 मार्च 2026 तक सशस्त्र माओवाद देश से समाप्त करने का संकल्प लिया गया है। साथ ही, चिंगावरम में शहीदों की स्मृति में सामुदायिक भवन, रंगमंच, स्टॉप डेम की मरम्मत और पक्की सड़क निर्माण की घोषणा की।

प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि “बस्तर को नक्सलमुक्त कर विकास के पथ पर ले जाने का संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का है। हमारी सरकार चिंगावरम के हर नागरिक के साथ खड़ी है।”

तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। हाथों में तिरंगा लिए लोगों ने देशभक्ति के नारे लगाए और यह संदेश दिया कि अब बस्तर का आम नागरिक भी आतंक और भय के विरुद्ध एकजुट होकर खड़ा है।

इस आयोजन ने न केवल वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी, बल्कि बस्तर में स्थायी शांति और विकास की दिशा में सरकार के संकल्प को भी सशक्त किया।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar