छत्तीसगढ़बस्तर संभागब्रेकिंग खबरेंरायपुर संभाग

जगदलपुर से रायपुर जा रही रॉयल बस की भीषण भिड़ंत, तीन की मौत, छह घायल

जगदलपुर से रायपुर जा रही रॉयल बस की भीषण भिड़ंत, तीन की मौत, छह घायल

रायपुर, 1 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ के अभनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केंद्री के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब रॉयल बस (क्रमांक CG 04 E 4060) जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी और तेज रफ्तार में हाईवे किनारे एक वाहन से टकरा गई।

मृतकों की पहचान इस प्रकार की गई है:

  1. अजहर अली, पिता इकबाल अली, उम्र 30 वर्ष, निवासी सरगीपाल, कोंडागांव
  2. बलराम पटेल, पिता मनीराम पटेल, उम्र 46 वर्ष, निवासी कुम्हारपारा, जगदलपुर
  3. बरखा ठाकुर, पति डॉ. बीजेंद्र ध्रुव, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम गुरूडीह, थाना तुमगांव, जिला महासमुंद

घायलों की सूची इस प्रकार है:

  1. धनीराम सेठिया, पिता सुखदास सेठिया, उम्र 30 वर्ष, निवासी अनार, थाना लोहारी गुड़ा, जगदलपुर
  2. गणेश्वर प्रसाद बर्मन, पिता शंकर बर्मन, उम्र 49 वर्ष, निवासी ए.सी.ई.एल. पंप हाउस कॉलोनी, कोरबा
  3. तीजन यादव, पिता सोन सिंह यादव, उम्र 23 वर्ष, निवासी अशालनार, थाना कोंडागांव, जिला कोंडागांव
  4. भूषण निषाद, पिता मोहन निषाद, उम्र 21 वर्ष, निवासी भवानीपुर, थाना गीतपुरी, बलौदाबाजार
  5. सुमन देवी, पति स्व. अरुण कुमार शर्मा, उम्र 60 वर्ष, निवासी जमालपुर, जिला मुंगेर (बिहार), हाल पता जगदलपुर
  6. संध्या कुमार, पति गौतम कुमार, उम्र 30 वर्ष, निवासी हाउसिंग बोर्ड, थाना बोधघाट, जिला जगदलपुर

सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कि दुर्घटना की असल वजह तेज रफ्तार थी या वाहन की तकनीकी खराबी।

यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और बस संचालन में सावधानी की जरूरत को उजागर करता है।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar