“मानव स्वास्थ्य सेवा से बढ़कर कोई खुशी नहीं” — उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का संदेश, कहा- बस्तर के संवेदनशील इलाकों में चिकित्सा सेवा देना जीवन का अनमोल अनुभव



रायपुर, 09 नवंबर 2025:
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि चिकित्सकों के लिए सबसे बड़ा आनंद और संतोष मानव सेवा में निहित है। उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग के संवेदनशील ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने न सिर्फ एक नई पहल की है, बल्कि जनसेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है।
विजय शर्मा शनिवार को जगदलपुर स्थित स्व. बलिराम स्मृति मेडिकल कॉलेज के चरक सभागार में अध्ययनरत चिकित्सकों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा — “संवेदनशील ग्रामों में सेवा देना केवल उपचार नहीं, बल्कि जीवन के सबसे अनमोल अनुभवों में से एक है। यह आनंद पैसे से नहीं खरीदा जा सकता।”
उन्होंने मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. प्रदीप बेक और उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों से चिकित्सक समाज से जुड़ते हैं और क्षेत्र की वास्तविक स्वास्थ्य चुनौतियों को समझते हैं। उपमुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य शिविरों में शामिल 18 सदस्यीय टीम से परिचय प्राप्त कर उनके कार्य की सराहना की।
इस अवसर पर जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव ने कहा कि बस्तर में शांति बहाली और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए सरकार के प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बस्तर में चिकित्सकों को सेवा के साथ क्षेत्र को समझने का अवसर मिला है।
आईजी सुंदरराज पी. ने भी चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में और अधिक संवेदनशील क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में विधायक विनायक गोयल, कमिश्नर डोमन सिंह, कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिंहा, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनुरूप साहू सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक और अधिकारी उपस्थित रहे।




