छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री का फर्जी पीए बनकर रेत खदान मैनेजर को धमकाने वाला युवक गिरफ्तार, खुद को एचएम हाउस से कॉल करने वाला बताकर कहता था– “रेत खनन बंद करो नहीं तो कार्रवाई होगी”

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री का फर्जी पीए बनकर रेत खदान मैनेजर को धमकाने वाला युवक गिरफ्तार, खुद को एचएम हाउस से कॉल करने वाला बताकर कहता था– “रेत खनन बंद करो नहीं तो कार्रवाई होगी”

गिधपुरी, 3 मई 2025 — थाना गिधपुरी पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री विजय शर्मा का पीए बताकर रेत खदान के मैनेजर को धमकाया। आरोपी ने खुद को नमन कुमार नाम से परिचित कराते हुए एचएम हाउस रायपुर से कॉल करने का दावा किया और अवैध रेत खनन में कार्रवाई की चेतावनी दी।

पूरा मामला 30 अप्रैल 2025 की सुबह 11:38 बजे का है, जब ग्राम दतरेंगी रेत खदान के मैनेजर इंद्रजीत मिरी के मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह गृह मंत्री का निजी सहायक है और रेत खदान में हो रहे अवैध खनन की जानकारी उन्हें मिली है। कॉलर ने यह भी आरोप लगाया कि हाईवा वाहनों से रेत की अवैध लोडिंग की जा रही है और इस पर जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस धमकी से परेशान मैनेजर ने गिधपुरी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मामला गंभीर मानते हुए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। जांच में मोबाइल नंबर की ट्रैकिंग कर पुलिस ने आरोपी की पहचान अमन कुमार कोसले, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम नवरंगपुर, थाना दाढ़ी, जिला बेमेतरा के रूप में की।

गिधपुरी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने स्वीकार किया कि उसने ही कॉल कर धमकी दी थी और वह वास्तव में गृह मंत्री का पीए नहीं है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 319 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है और साथ ही अन्य प्रतिबंधात्मक धाराओं में भी कार्रवाई की गई है।

पुलिस का कहना है कि इस प्रकार के मामलों में शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई जाएगी। मामले की जांच जारी है और यह भी देखा जा रहा है कि आरोपी किसी गिरोह का हिस्सा तो नहीं है।

Show More

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page