छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभागशिक्षा एवं रोजगार

जगदलपुर : बस्तरशिल्प हैंडिक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी की छह दिवसीय उद्यमिता कार्यशाला शुरू, शिल्पकारों को मिलेगा आधुनिक व्यवसाय का प्रशिक्षण

जगदलपुर। स्थानीय कारीगरों और शिल्पकारों को आत्मनिर्भर बनाने तथा उनके उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुँचाने के उद्देश्य से बस्तर शिल्प हैंडिक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा छह दिवसीय उद्यमिता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में शुरू हुआ, जिसमें जिलेभर से शिल्पकार, कारीगर और युवा उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।

कार्यशाला में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को व्यवसाय प्रबंधन, आधुनिक डिजाइन, विपणन तकनीक, वित्तीय साक्षरता, निर्यात विकास और शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसका उद्देश्य पारंपरिक कला और शिल्प को आधुनिक उद्यमिता से जोड़कर बाजार में प्रतिस्पर्धी बनाना है।

दूसरे दिन हुए सत्र में डिजिटल मार्केटिंग विशेषज्ञ राहुल कुमार पाण्डेय ने सोशल मीडिया, ई-कॉमर्स पोर्टल और डिजिटल ब्रांडिंग के जरिए शिल्प उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुँचाने की तकनीकें समझाईं। प्रतिभागियों ने इस सत्र को अत्यंत उपयोगी और प्रेरक बताया।

आगामी दिनों में कार्यशाला के दौरान उद्यमिता की मानसिकता, शिल्प क्षेत्र में नए व्यावसायिक अवसर, निर्यात प्रक्रिया, दस्तावेजीकरण, पैकेजिंग और गुणवत्ता मानकों पर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar