छत्तीसगढ़जगदलपुरदंतेवाड़ाबस्तर संभाग

प्रदेश कांग्रेस में ‘पीसीसी बनाम बीसीसी’ का नया सत्ता-संघर्ष शुरू : सांसद महेश कश्यप का कटाक्ष

प्रदेश कांग्रेस में ‘पीसीसी बनाम बीसीसी’ का नया सत्ता-संघर्ष शुरू : सांसद महेश कश्यप का कटाक्ष

रायपुर/जगदलपुर/दंतेवाड़ा। प्रदेश कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर उठे विवाद पर भाजपा सांसद महेश कश्यप ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विचारों, मुद्दों और नेतृत्व के धरातल पर इस कदर खोखली हो गई है कि अब वह अंतर्कलह के नए अध्याय रच रही है।

कश्यप ने पूर्व मंत्री रवीन्द्र चौबे के बयान और उसके जवाब में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की तल्ख प्रतिक्रिया पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह साफ संकेत है कि अब कांग्रेस में ‘पीसीसी’ (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) बनाम ‘बीसीसी’ (भूपेश कांग्रेस कमेटी) का सत्ता-संघर्ष तेज हो गया है।

भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि हाल ही में हुई कांग्रेस की पोलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में, जिसमें प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी मौजूद थे, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को कमजोर नेतृत्व बताया था। उन्होंने कहा कि विडंबना यह है कि जिन बैज को कभी मोहन मरकाम को हटाने के लिए बघेल ने आगे किया था, आज उन्हीं पर निशाना साधा जा रहा है।

महेश कश्यप ने तंज कसते हुए कहा कि यह पूरा घटनाक्रम पूर्व मुख्यमंत्री बघेल की राजनीतिक उपेक्षा और उनके ‘एकाकी लोकतंत्र’ की उपज है। चौबे का बयान सोची-समझी रणनीति के तहत ही दिया गया होगा। उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस नेतृत्व मानता है कि दीपक बैज और चरणदास महंत अपने पदों के योग्य नहीं हैं?

भाजपा सांसद ने कहा कि चौबे के बयान से उपजा विवाद कांग्रेस के भीतर सत्ता-विछोह और आंतरिक कलह का एक और उदाहरण है, जो समय-समय पर इस तरह के शिगूफों से सतह पर आता रहता है।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar