बकावंड में विकास की पोल खोल रही जमीनी हकीकत, भिरेंडा के तलपारा में रास्ता बना हादसों की वजह


“छात्र-छात्राएं जान जोखिम में डालकर पहुंच रहे स्कूल, पंच-सरपंच-सचिव बेखबर”
बकावंड, 31 जुलाई 2025 विकासखंड बकावंड की ग्राम पंचायत भिरेंडा के तलपारा पारा में सड़क की बदहाली ने एक बार फिर जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत के दावों की पोल खोल दी है। जहां एक ओर प्रदेश सरकार बस्तर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर पंचायत प्रतिनिधि और अधिकारी इन दावों को पलीता लगाने में जुटे हैं।
ग्रामीणों और स्थानीय वार्ड पंच अजमेर के अनुसार, गांव का मुख्य रास्ता पूरी तरह कीचड़ से भर चुका है और पगडंडी जैसी हालत में है। बारिश में यह सड़क फिसलन भरी और जानलेवा बन चुकी है। खासकर स्कूली छात्र-छात्राओं को इस रास्ते से स्कूल पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बच्चे अब तक गिरकर चोटिल हो चुके हैं।
वहीं, सरपंच और सचिव की उदासीनता के कारण इस गंभीर समस्या की अनदेखी की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत प्रतिनिधि विकास विरोधी रवैया अपना रहे हैं, जिससे सरकार की योजनाओं और प्रयासों पर भी असर पड़ रहा है।
इस मामले में जनपद सदस्य बैसाखु भारती से बात की गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा, “मुझे इसकी जानकारी नहीं थी, मैं नया-नया बना हूं, अभी चार-पांच महीने हुए हैं, सचिव से बात करूंगा।”
गौरतलब है कि बस्तर विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लकेश्वर बघेल इस क्षेत्र के विकास और सड़कों के निर्माण को लेकर लगातार प्रयासरत हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर जिम्मेदारों की लापरवाही से उनके प्रयास निष्फल होते नजर आ रहे हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द इस सड़क की मरम्मत और पक्की सड़क निर्माण की मांग की है, ताकि बच्चों और आमजन की जान जोखिम में न रहे।