छत्तीसगढ़सरगुजा संभाग

सरगुजा: पोस्टमार्टम के बदले 10-10 हजार की मांग का आरोप, बच्चों के शव बाइक से ले गए परिजन

सरगुजा: पोस्टमार्टम के बदले 10-10 हजार की मांग का आरोप, बच्चों के शव बाइक से ले गए परिजन

सरगुजा। जिले के रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र से स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। ग्राम सिलसिला में डबरी में डूबे दो मासूम बच्चों के पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर पर 10-10 हजार रुपए मांगने का आरोप लगा है। साथ ही परिजनों को शव वाहन भी उपलब्ध नहीं कराया गया, जिससे मजबूरी में दोनों बच्चों के शव बाइक से घर ले जाए गए।

घटना रविवार दोपहर की है। गांव के सूरज गिरी (5 वर्ष) पिता विनोद गिरी और जुगनू गिरी (5 वर्ष) पिता शिवा गिरी घर के पास खेलते समय डबरी में डूब गए। परिजन उन्हें रघुनाथपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम किया।

विधायक के हस्तक्षेप पर हुआ पोस्टमार्टम

मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के बदले 10-10 हजार रुपए मांगे। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज को दी। विधायक की सूचना पर लुण्ड्रा बीएमओ डॉ. राघवेंद्र चौबे मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराया। लेकिन शव वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया, जिससे परिजन बच्चों के शवों को बाइक से गांव ले गए और अंतिम संस्कार किया।

जांच कराई जाएगी: सीएमएचओ

इस पूरे मामले में सीएमएचओ डॉ. पीएस मार्को ने सफाई देते हुए कहा कि डॉक्टर ने पैसे नहीं मांगे। परिजन पहले पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे, लेकिन जब उन्हें मुआवजे की जानकारी मिली, तो वे तैयार हुए। उन्होंने कहा कि यदि पैसे मांगने का आरोप है, तो इसकी जांच के लिए टीम गठित की जाएगी। शव वाहन को लेकर भी परिजनों ने ही मना किया था।

यह घटना न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को उजागर करती है, बल्कि गरीब और पीड़ित परिजनों की मजबूरी का भी दर्दनाक चित्रण करती है।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar