छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभाग

बस्तर के इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़ी सौगात: सांसद महेश कश्यप के प्रयासों से महाराणा प्रताप चौक पर बनेगा फ्लाईओवर, जगदलपुर-सुकमा मार्ग होगा फोरलेन

बस्तर के इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़ी सौगात: सांसद महेश कश्यप के प्रयासों से महाराणा प्रताप चौक पर बनेगा फ्लाईओवर, जगदलपुर-सुकमा मार्ग होगा फोरलेन

जगदलपुर, 01 जुलाई 2025। बस्तर के विकास को रफ्तार देने के दिशा में एक बड़ा कदम सामने आया है। सांसद महेश कश्यप के प्रयासों से जगदलपुर के महाराणा प्रताप चौक पर फ्लाईओवर और जगदलपुर से सुकमा-कोंटा तक फोरलेन सड़क निर्माण की परियोजनाओं को केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा सांसद कश्यप को भेजे गए पत्र में इस बात की पुष्टि की गई है कि दोनों योजनाओं को वार्षिक योजना 2024-25 में सम्मिलित करते हुए DPR कार्य शुरू कर दिया गया है।

फ्लाईओवर निर्माण की स्वीकृति जगदलपुर शहर के सबसे व्यस्त महाराणा प्रताप चौक पर दी गई है, जहां ट्रैफिक की समस्या और दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही थी। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के तहत जगदलपुर-सुकमा-कोंटा मार्ग के 170.600 किमी खंड को फोरलेन किए जाने की योजना से दक्षिण बस्तर की कनेक्टिविटी में ऐतिहासिक सुधार होगा।

सांसद महेश कश्यप ने बताया कि उन्होंने 20 दिसंबर 2024 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर इन योजनाओं की आवश्यकता जताई थी। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप चौक फ्लाईओवर से ट्रैफिक का बोझ कम होगा, और सड़क हादसों में भी कमी आएगी। वहीं, फोरलेन सड़क के निर्माण से बस्तर के औद्योगिक, सामाजिक और पर्यटन विकास को नई दिशा मिलेगी।

सांसद कश्यप ने केंद्रीय मंत्री गडकरी का आभार जताते हुए कहा, “यह स्वीकृति बस्तर की जनता के लिए विकास की बड़ी सौगात है। इससे न केवल यातायात सुविधा बेहतर होगी, बल्कि क्षेत्र में निवेश और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। यह परियोजना बस्तर के सुनहरे भविष्य की आधारशिला बनेगी।”

इस फैसले से बस्तरवासियों में हर्ष और उम्मीद की लहर है कि आने वाले वर्षों में क्षेत्र की पहचान केवल वनांचल के रूप में नहीं, बल्कि एक विकसित और आधुनिक बस्तर के रूप में होगी।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar