छत्तीसगढ़दुर्ग संभाग

दुर्ग में ED-CBI की बड़ी कार्रवाई: सहेली ज्वेलर्स और IPS अधिकारी के ठिकानों पर एक साथ छापा, मनी लॉन्ड्रिंग और महादेव ऐप से जुड़े तार

दुर्ग, 08 अगस्त 2025 —
शहर के चर्चित सहेली ज्वेलर्स पर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की संयुक्त टीम ने छापा मारा। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है।

टीम ने सहेली ज्वेलर्स के संचालकों से पूछताछ की और कारोबारी दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की है। सूत्रों के मुताबिक, लंबे समय से इन ठिकानों पर नजर रखी जा रही थी, और अब मामले में पुख्ता सबूत मिलने के बाद यह कदम उठाया गया।

इस बीच, IPS अधिकारी अभिषेक पल्लव के निवास पर भी महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले को लेकर जांच एजेंसियों की टीम पहुंची है। अधिकारियों ने यहां भी दस्तावेज खंगालने के साथ पूछताछ शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद ईडी की यह पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। माना जा रहा है कि राज्य में शराब घोटाले और ऑनलाइन सट्टा रैकेट की परतें धीरे-धीरे खुलती जा रही हैं, और कई रसूखदार लोगों पर शिकंजा कस सकता है।

सूत्रों का दावा है कि आने वाले दिनों में ईडी और सीबीआई की कार्रवाई का दायरा और भी बढ़ सकता है।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar