रायपुर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित करने वाला आरोपी गिरफ्तार, महिला वर्ल्ड कप मैच में लगवाता था दांव

रायपुर। तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने एक ऑनलाइन सट्टा संचालक को धर दबोचा। आरोपी संजय करमचंदानी बनियापारा गुरुकृपा कॉम्पलेक्स स्थित यश इलेक्ट्रॉनिक का संचालक है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला वर्ल्ड कप के न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान मोबाइल फोन के जरिए बेटिंग एप 777 एक्सचेंज पर सट्टा खिलवा रहा था।
1 अक्टूबर को पुलिस टीम को सूचना मिली कि संजय करमचंदानी अपने दुकान में ऑनलाइन सट्टा चला रहा है। टीम ने आरोपी की दुकान पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से सट्टा संचालन में उपयोग होने वाले 2 मोबाइल फोन, नगद 5000 रुपए, 3 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किए गए। इनकी कीमत लगभग 45,000 रुपए बताई जा रही है।
आरोपी के खिलाफ जुआ प्रतिबंध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुलिस ने कहा कि ऑनलाइन बेटिंग और सट्टा कारोबार पर लगातार नकेल कसी जा रही है और इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




