जगदलपुर में टीबी मुक्त भारत अभियान: रेडक्रॉस निक्षय मित्रों ने वितरित की पौष्टिक आहार किट, सांसद महेश कश्यप ने किया समर्थन



जगदलपुर, 25 अगस्त 2025/ टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत प्रदेश में लगातार जनजागरूकता और सहयोगात्मक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज महारानी अस्पताल, जगदलपुर में रेडक्रॉस निक्षय मित्रों द्वारा हितग्राहियों को पौष्टिक आहार किट वितरित की गई, जिससे उन्हें स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित किया जा सके।
इस अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप, विधायक किरण देव, महापौर संजय पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडेय, नगर निगम सभापति खेमसिंह देवांगन समेत अन्य जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और अस्पताल के स्टाफ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सांसद महेश कश्यप ने कहा कि यह पहल केवल स्वास्थ्य संवर्धन तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग को जुड़कर मानवता की सेवा करने का संदेश देती है। उन्होंने सभी से अपील की कि टीबी मुक्त बस्तर और टीबी मुक्त छत्तीसगढ़ के संकल्प को साकार करने में सहयोग करें।




