छत्तीसगढ़मनोरंजनरायपुर संभाग

“बलिदानी राजा गुरु बालकदास” फिल्म बनेगी टैक्स फ्री: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

रायपुर, 29 सितंबर 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि “बलिदानी राजा गुरु बालकदास” फिल्म साहस और शौर्य की अनुपम गाथा है। आज वे राजधानी रायपुर स्थित अंबुजा मॉल के सिनेमाघर में इस फिल्म को देखने पहुंचे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा, विधायक रोहित साहू, धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब सहित अनेक जनप्रतिनिधि और सतनामी समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि यह फिल्म पूरे छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री की जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस प्रेरणादायी गाथा को देख सकें और अपने इतिहास से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि गुरु बालकदास ने किसानों पर अंग्रेजों और पिंडारियों द्वारा किए जा रहे अत्याचारों के खिलाफ संघर्ष किया और समाज को संगठित करने, शिक्षा का अलख जगाने तथा सामाजिक सद्भाव को मजबूत बनाने में अहम योगदान दिया।

साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ वीर शहीदों और संत-महात्माओं की धरती है। यह फिल्म स्वतंत्रता संग्राम में प्रदेश की भूमिका, संस्कृति और अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करती है।

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा की प्रतिभाओं की सराहना करते हुए कहा कि कलाकार और निर्देशक मेहनत से कार्य कर रहे हैं, जिसकी वजह से क्षेत्रीय सिनेमा दर्शकों के दिलों को छू रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित फिल्म सिटी का निर्माण छत्तीसगढ़ी सिनेमा को बेहतर अधोसंरचना और राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराएगा। इससे स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और राज्य की सांस्कृतिक पहचान और मजबूत होगी।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar