जगदलपुर के स्कूलों में कलेक्टर का औचक निरीक्षण: शिक्षा, गणवेश, मध्यान्ह भोजन और डिजिटल लर्निंग की ली जानकारी


जगदलपुर के स्कूलों में कलेक्टर का औचक निरीक्षण: शिक्षा, गणवेश, मध्यान्ह भोजन और डिजिटल लर्निंग की ली जानकारी
जगदलपुर, 03 जुलाई 2025 कलेक्टर हरिस एस ने गुरुवार को जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन के साथ जगदलपुर विकासखंड के शासकीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक शाला बाबूसेमरा, हाईस्कूल बाबूसेमरा, प्राथमिक शाला खम्हारगांव और माध्यमिक शाला खम्हारगांव में पहुंचकर शैक्षणिक और सुविधाजनक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शिक्षकों की उपस्थिति, स्कूल छोड़ चुके एवं नामांकन से वंचित बच्चों की जानकारी, पाठ्य पुस्तक और गणवेश वितरण की स्थिति तथा मध्यान्ह भोजन के संचालन का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से सीधे संवाद कर जोड़-घटाना, गुणा-भाग जैसे सवाल पूछे और शिक्षा की गुणवत्ता को परखा।
कलेक्टर ने प्राथमिक शालाओं में संपर्क फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराई गई डिजिटल डिवाइसेज़ के उपयोग के संबंध में शिक्षकों और विद्यार्थियों से जानकारी ली। उन्होंने जाना कि इन उपकरणों के माध्यम से बच्चों को किस प्रकार से गणित और अंग्रेजी जैसे विषयों में सहूलियत हो रही है। शिक्षकों ने बताया कि डिजिटल शिक्षण सामग्री बच्चों की समझ बढ़ाने में सहायक साबित हो रही है।
इसके साथ ही कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन कक्ष का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता की स्थिति देखी और बच्चों को पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। हाईस्कूल बाबूसेमरा में विज्ञान प्रयोगशाला को सुव्यवस्थित और स्वच्छ बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।
निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर विपिन दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल, जिला मिशन समन्वयक अखिलेश मिश्रा, जनपद पंचायत के सीईओ अमित भाटिया सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।




