छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
रायपुर में राज्य स्तरीय कार्यशाला आज : दिव्यांग बच्चों के संरक्षण और बालिकाओं की सुरक्षा पर होगी चर्चा, मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े मुख्य अतिथि

रायपुर। आज राजधानी में राज्य स्तरीय बहु-हितधारक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला का मुख्य फोकस दिव्यांग बच्चों का संरक्षण, बालिकाओं की सुरक्षा और पुनर्स्थापनात्मक व्यवहार पर होगा।
कार्यक्रम में विशेषज्ञ दिव्यांगजनों और बालिकाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे।
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी।
इस कार्यशाला में बाल कल्याण समिति के सदस्य, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, संस्थान अधीक्षक और अन्य संबंधित अधिकारी भी शामिल होंगे।




