छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभाग

जगदलपुर में प्रेम, सेवा और श्रद्धा से गूंजा श्री सत्य साई बाबा का शताब्दी उत्सव

जगदलपुर में प्रेम, सेवा और श्रद्धा से गूंजा श्री सत्य साई बाबा का शताब्दी उत्सव

जगदलपुर, 20 मई — श्री सत्य साई बाबा के शताब्दी जन्मोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रेम वाहिनी रथ का जगदलपुर आगमन श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ हुआ। यह रथ पुट्टपर्थी से प्रारंभ होकर देशभर के विभिन्न राज्यों, जिलों और समितियों में भ्रमण करते हुए “लव ऑल, सर्व ऑल” — सबसे प्रेम करो और सबकी सेवा करो — का संदेश जनमानस तक पहुँचा रहा है।

छत्तीसगढ़ में यह रथ 10 मई को पहुंचा और 15 मई को जगदलपुर में प्रवेश किया। श्री सत्य साई सेवा समिति, जगदलपुर द्वारा प्रेम वाहिनी रथ का स्वागत भक्तों, गुरुओं, बाल विकास के बच्चों और युवाओं के द्वारा भक्ति एवं आनंद के वातावरण में किया गया।

16 और 17 मई को रथ ने जगदलपुर के आसपास के 30 से अधिक ग्रामों का भ्रमण किया, जहां प्रत्येक स्थल पर श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से रथ का स्वागत एवं पूजन किया।

18 मई को समिति द्वारा नगर में भव्य शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री सत्य साई सेवा समिति परिसर पहुंचकर महामंगल आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुई।

इस पावन अवसर पर नगर निगम महापौर संजय पांडेय, चेम्बर अध्यक्ष श्याम सोमानी, नगर निगम सभापति राजस्व संग्राम सिंह राणा एवं समिति संयोजक मुकेश रायकवार सहित अनेक श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

शताब्दी वर्ष का यह आयोजन न केवल साई बाबा के संदेशों को जन-जन तक पहुंचा रहा है, बल्कि प्रेम और सेवा की भावना को समाज में सशक्त रूप से स्थापित कर रहा है।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar