जगदलपुर: संभागीय जनसंपर्क कार्यालय में विशेष स्वच्छता अभियान, अधिकारियों और कर्मचारियों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग


बस्तर कमिश्नर के निर्देश पर हर माह तीसरे शनिवार को चलेगा स्वच्छता अभियान
जगदलपुर, 19 जुलाई 2025
स्वच्छ भारत मिशन की भावना को आत्मसात करते हुए शनिवार को संभागीय जनसंपर्क कार्यालय, जगदलपुर में एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व उप संचालक कमल बघेल ने किया, जिसमें कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर परिसर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाई।
अभियान के अंतर्गत कार्यालय परिसर में उग आई घास-पौधों की छंटाई की गई, अनुपयोगी वस्तुओं को हटाया गया और पुराने कबाड़ का निपटान किया गया। इससे न केवल कार्यालय अधिक स्वच्छ दिखा, बल्कि कार्य का वातावरण भी सुचारु और प्रेरणादायक बन गया।
इस अवसर पर उप संचालक कमल बघेल ने कहा, “स्वच्छता केवल एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि यह एक सतत प्रक्रिया है जिसे सभी के सहयोग से जारी रखना होगा। बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को इसी तरह के स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे।”
अभियान में उप संचालक चंद्रशेखर कश्यप, सहायक संचालक अर्जुन पाण्डेय, फोटोग्राफर रामनारायण ध्रुव, ऑपरेटर हेमलता ठाकुर एवं डिंकी जगत, कर्मचारी पवन यादव, वाहन चालक विजय तलांडी और नगर सैनिक लक्ष्मीनारायण कश्यप ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
यह पहल स्वच्छता के प्रति कर्मचारियों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और सरकारी कार्यालयों को स्वच्छ, स्वस्थ और प्रभावी कार्यस्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत करती है।