बस्तर में शाला प्रवेश उत्सव: सांसद महेश कश्यप ने बच्चों को दिया तिलक, किया “एक पेड़ माँ के नाम” पौधरोपण



बस्तर में शाला प्रवेश उत्सव: सांसद महेश कश्यप ने बच्चों को दिया तिलक, किया “एक पेड़ माँ के नाम” पौधरोपण

डमरू कश्यप,बस्तर, 19 जुलाई 2025 —बस्तर सांसद महेश कश्यप ने आज परचनपाल कन्या परिसर में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव में सहभागिता कर बच्चों और अभिभावकों के साथ भावनात्मक जुड़ाव का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और महापुरुषों को पुष्प अर्पित कर की गई, जिसके बाद उन्होंने नवप्रवेशी बच्चों को तिलक कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
सांसद कश्यप ने इस दौरान अपने छात्र जीवन की यादें साझा करते हुए बच्चों को परिश्रम और अनुशासन का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है और प्रत्येक बच्चा देश का भविष्य है।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सबका मन मोह लिया। वहीं, “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधरोपण कर सांसद ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने सभी से अपील की कि वे इस अभियान से जुड़ें और प्रकृति को बचाने में अपना योगदान दें।
एनसीसी कैडेट्स द्वारा अनुशासन और शौर्य का प्रदर्शन कार्यक्रम का एक और आकर्षण रहा, जिसकी सभी ने सराहना की।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रामानंद मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष उदबोराम नाग, दयाराम बघेल सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण और अभिभावकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच उत्साह और प्रेरणा का संचार किया।