छत्तीसगढ़ विधानसभा में कार्यमंत्रणा समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न, मुख्यमंत्री साय और नेता प्रतिपक्ष महंत सहित कई वरिष्ठ नेता रहे उपस्थित

छत्तीसगढ़ विधानसभा में कार्यमंत्रणा समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न, मुख्यमंत्री साय और नेता प्रतिपक्ष महंत सहित कई वरिष्ठ नेता रहे उपस्थित
रायपुर, 14 जुलाई 2025 —
छत्तीसगढ़ विधानसभा के समिति कक्ष में आज कार्यमंत्रणा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की।
बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, विधायक अजय चंद्राकर, विधायक धर्मजीत सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
इस बैठक में विधानसभा के आगामी सत्र की कार्यसूची, विधायी कार्यों की रूपरेखा, प्रश्नकाल और शासकीय विधेयकों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने मिलकर सत्र को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए सहयोग की भावना जताई।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभी सदस्यों को सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि लोकतंत्र की मर्यादा बनाए रखते हुए सभी विषयों पर गंभीर और सार्थक चर्चा की जाएगी।




