सामाजिक एकता और विकास पर केंद्रित रही सर्व नाई सेन समाज की बैठक, नई कार्ययोजना तय

सामाजिक एकता और विकास पर केंद्रित रही सर्व नाई सेन समाज की बैठक, नई कार्ययोजना तय

जगदलपुर। सर्व नाई सेन समाज की जिला स्तरीय बैठक मंगलवार को जमाल मिल के समीप इंडियन गैस के पास स्थित समाज भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज ठाकुर ने की। इस अवसर पर समाज को संगठित करने, सामाजिक उन्नति के लिए कार्ययोजना बनाने और समस्याओं के समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। समाज के वरिष्ठ जनों और पदाधिकारियों ने एकजुटता, संगठन और विकास को लेकर अपने विचार रखे।
जिलाध्यक्ष मनोज ठाकुर ने कहा कि “समाज के उत्थान के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। समाज के भीतर की समस्याओं का समाधान और विकास की दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।” उन्होंने बताया कि बैठक में सदस्यों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए आगामी कार्ययोजना भी तैयार की गई है।
बैठक में वरिष्ठ सदस्य किशन सेन, भास्कर राव, वसंत राव, सियाराम ठाकुर, गणेश ठाकुर, अपना राव, सरोज श्रीवास, कृष्ण ठाकुर, मोनू ठाकुर, बाबू साहब, राकेश ठाकुर सहित समाज के कई सदस्य उपस्थित रहे।
सभी सदस्यों ने समाज को मजबूत बनाने, युवाओं को जोड़ने और शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।