बकावंड : शिक्षा सुधार के लिए सरपंच ने शुरू की नि:शुल्क कोचिंग क्लास, योग-व्यायाम की भी व्यवस्था



बकावंड। ग्राम पंचायत छोटे देवड़ा में शिक्षा को बेहतर बनाने और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से पंचायत की बैठक सरपंच संतोष कुमार कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि गांव के बच्चों के लिए नि:शुल्क कोचिंग क्लास और योग-व्यायाम की शुरुआत की जाएगी।
आज शाम से ही कक्षाएं शुरू हो गईं, जिसमें पहली से पाँचवीं तक के बच्चों को शाम 5:30 से 6:00 बजे तक तथा कक्षा छठवीं से आठवीं तक के बच्चों को 6:00 से 6:30 बजे तक पढ़ाया जाएगा। सरपंच स्वयं बच्चों को पढ़ाएंगे। शुरुआती दिन लगभग 30 से 40 बच्चे कोचिंग क्लास में शामिल हुए।
इसके अलावा सुबह 5:00 से 6:00 बजे तक गांव के क्रिकेट मैदान में योग और व्यायाम सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। यह पहल स्वतंत्रता दिवस से लेकर गणतंत्र दिवस तक, छह माह तक निरंतर चलेगी।
इस अवसर पर देवा साहू, रूसब बघेल, मायाराम गोयल, सोनू राम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।




