छोटे देवड़ा में सरपंच ने किया निरीक्षण, प्रधानमंत्री आवास योजना और राशन कार्ड सुधार पर जताई सख्ती


बकावंड। बकावंड ब्लॉक मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत छोटे देवड़ा में आज सुबह 7 बजे से सरपंच संतोष कुमार कश्यप ने निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ ऋषभ बघेल भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान सरपंच और टीम ने तेलीगुड़ा इलाके में घर-घर जाकर राशन कार्ड में नाम जोड़ने और नाम काटने की प्रक्रिया की समीक्षा की। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से भी चर्चा की गई।
सरपंच ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि जिन हितग्राहियों को आवास योजना की राशि मिल चुकी है, वे तत्काल घर का निर्माण पूरा करें। कई हितग्राहियों का घर तैयार हो चुका है, जबकि कई के खातों में अब तक राशि जमा नहीं हुई है। इस पर भी सरपंच ने संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की।
गांव में जनहित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और पात्र लोगों तक उनका लाभ पहुँचाने को लेकर सरपंच ने लोगों को जागरूक किया और जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।




