पाहुरबेल में नारीशक्ति का संकल्प: सरपंच और उपसरपंच ने गांव विकास की ली कमान, शिक्षा-स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं पर होगा विशेष फोकस


पाहुरबेल में नारीशक्ति का संकल्प: सरपंच और उपसरपंच ने गांव विकास की ली कमान, शिक्षा-स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं पर होगा विशेष फोकस
बकावंड!बकावंड विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाहुरबेल में आज एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली, जब सरपंच जितेंद्री बघेल और उपसरपंच ज्योति बघेल ने गांव के समग्र विकास की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया। दोनों ने मिलकर स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं को हर घर और हर व्यक्ति तक पहुंचाने का ऐलान किया।
आज दिनांक 28 जुलाई को गांव के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ियों का निरीक्षण कर बच्चों की कक्षाएं ली गईं और शिक्षा की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई। सरपंच और उपसरपंच ने स्पष्ट किया कि पंचायत अब प्रत्येक हितग्राही तक योजनाओं और सुविधाओं को पहुंचाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएगी।
इस अवसर पर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के पंच, कोटवार, पटेल, स्कूलों के शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ‘पंचायती राज जिंदाबाद’ के नारे गूंजे और गांव के हित में सामूहिक प्रयासों का संकल्प दोहराया गया।
सरपंच जितेंद्री बघेल और उपसरपंच ज्योति बघेल ने कहा कि गांव की हर छोटी-बड़ी समस्या को शासन तक पहुंचाया जाएगा और समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। यह पहल गांव में नारीशक्ति के नेतृत्व और समर्पण की मिसाल बन रही है।