बिलासपुर: कांग्रेस नेता अजय सिंह के भतीजे संस्कार सिंह ने लाइसेंसी बंदूक से की आत्महत्या, नीट तैयारी में थे डिप्रेशन में

News:
बिलासपुर। सोमवार को बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र के राजकिशोर नगर में कांग्रेस नेता अजय सिंह के भतीजे, 20 वर्षीय संस्कार सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक ने घर के कमरे में 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की।
मिली जानकारी के अनुसार, संस्कार सिंह नीट की तैयारी कर रहे थे और भोपाल में कोचिंग के लिए जाने वाले थे। बताया जा रहा है कि लगातार सिलेक्शन न होने के कारण वह डिप्रेशन में थे।
पुलिस के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे संस्कार ग्राउंड फ्लोर से दूसरी मंजिल के कमरे में गए और अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद उन्होंने गोली चलाकर खुदकुशी की। गोली जबड़े को चीरते हुए निकली और संस्कार फर्श पर खून में लथपथ पड़े पाए गए।
सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ जांच शुरू की। आत्महत्या में इस्तेमाल बंदूक को जब्त कर लिया गया है। शव का पोस्टमॉर्टम सिम्स भेजा गया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है, लेकिन सुसाइड की सही वजह अभी सामने नहीं आई है।
सूत्रों के अनुसार, संस्कार ने रविवार रात इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी की पोस्ट को शेयर करके भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाया था।




