छत्तीसगढ़बस्तरबस्तर संभाग

बस्तर के संजय मिश्रा को दिल्ली में आदियोगी योग भूषण सम्मान, 21 प्रेरणादायक योगियों में हुए शामिल


योग में उत्कृष्ट योगदान पर राष्ट्रीय स्तर पर मिला गौरव, पुस्तक में भी शामिल हुई जीवन यात्रा

बस्तर, 20 जून 2025/
बस्तर जिले के आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षक और योग साधक संजय मिश्रा ने योग के क्षेत्र में राष्ट्रीय मंच पर बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। उन्हें 15 जून 2025 को नई दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य समारोह में आदियोगी योग भूषण सम्मान और 21 इंस्पायरिंग योगीज़ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ द्वारा योग क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले 21 प्रेरणादायक योग गुरुओं को प्रदान किया गया, जिनमें संजय मिश्रा को भी शामिल किया गया। इस अवसर पर “डिस्कवर द अनटेप्ड टैलेंट इन द फील्ड ऑफ योगा – वॉल्यूम 1” पुस्तक का लोकार्पण भी हुआ, जिसमें देश के 21 प्रभावशाली योग शिक्षकों की जीवन यात्रा को संकलित किया गया है। संजय मिश्रा की प्रेरणादायक कहानी भी इस पुस्तक में प्रकाशित हुई है।

समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. अभिषेक वर्मा (राष्ट्रीय समन्वयक, NDA गठबंधन), वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया, लेफ्टिनेंट अमरदीप त्यागी, वियतनाम से आए योगाचार्य शिवम मिश्रा, हरिद्वार दक्षिण कालीपीठ के मठाधीश पवन दत्त मिश्रा महाराज, तथा स्वामी अमित देव जी विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम में योग के प्रचार-प्रसार, शिक्षा और प्रशिक्षकों की भूमिका पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि डॉ. वर्मा ने योग शिक्षकों के न्यूनतम मानदेय में वृद्धि की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए इसे आयुष मंत्रालय के समक्ष रखने का आश्वासन भी दिया।

संजय मिश्रा की इस उपलब्धि पर बस्तर सहित पूरे प्रदेश में हर्ष का माहौल है। उनके इस सम्मान से युवाओं को योग के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar