छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
रायपुर न्यूज़ अपडेट | मानसून सत्र से पहले साय कैबिनेट की बैठक 11 जुलाई को, विधेयकों पर होगी चर्चा

रायपुर न्यूज़ अपडेट | मानसून सत्र से पहले साय कैबिनेट की बैठक 11 जुलाई को, विधेयकों पर होगी चर्चा
रायपुर, 08 जुलाई 2025 – छत्तीसगढ़ में मानसून सत्र से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक का आयोजन 11 जुलाई को किया जाएगा। यह बैठक सुबह 11:30 बजे नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित होगी।
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, इस अहम बैठक में आगामी विधानसभा मानसून सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले विधेयकों पर विस्तृत चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से जुड़े कुछ नीतिगत फैसलों पर भी मुहर लग सकती है।
गौरतलब है कि विधानसभा का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। ऐसे में साय कैबिनेट की यह बैठक आगामी सत्र की रणनीति तय करने की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।