
नई दिल्ली। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC – ग्रेजुएट / CEN 06/2025) भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 4 दिसंबर को समाप्त हो रही है। सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए यह आखिरी मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी तुरंत rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी।
कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी और टाइपिंग का ज्ञान अनिवार्य।
उम्र सीमा: 18 से 33 वर्ष। आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार छूट।
कैसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ‘RRB NTPC CEN 06/2025’ लिंक पर क्लिक करें।
सभी जानकारी सही-सही भरें और ऑनलाइन फीस जमा करें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट अवश्य लें।
आवेदन शुल्क
अनरिजर्व, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस: ₹500
एससी, एसटी, पीएच एवं सभी महिला उम्मीदवार: ₹250
सीबीटी 1 परीक्षा के बाद शुल्क का रिफंड किया जाएगा: अनरिजर्व, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को ₹400, जबकि एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवारों को पूरा शुल्क।
जो भी अभ्यर्थी योग्य हैं, वे अंतिम समय की भीड़ से बचते हुए तुरंत आवेदन कर लें।
–




