
ब्रेकिंग न्यूज
कृषि व ग्रामीण योजनाओं की समीक्षा बैठक: शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंत्रालय में कर रहे समीक्षा
नई दिल्ली/रायपुर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मंत्रालय में पंचायत, ग्रामीण विकास और कृषि विभाग से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। इस अहम बैठक में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और कृषि मंत्री राम विचार नेताम भी मौजूद हैं।
बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की गहन समीक्षा की जा रही है। केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से योजनाओं को गति देने पर चर्चा हो रही है।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में योजनाओं के फील्ड लेवल पर बेहतर क्रियान्वयन, लक्ष्य पूर्ति और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जा सकते हैं।