छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभाग
बस्तर सांसद महेश कश्यप से राममंदिर निर्माण समिति ने की भेंट, मंदिर और गौशाला निर्माण को लेकर हुई चर्चा

बस्तर सांसद महेश कश्यप से राममंदिर निर्माण समिति ने की भेंट, मंदिर और गौशाला निर्माण को लेकर हुई चर्चा

जगदलपुर! आज बस्तर सांसद महेश कश्यप से राममंदिर निर्माण समिति के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मंदिर निर्माण एवं प्रस्तावित गौशाला की दिशा में कार्यों को गति प्रदान करने हेतु विस्तृत चर्चा हुई। सांसद महेश कश्यप ने समिति को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और मंदिर तथा गौशाला निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की बात कही।
बैठक में समिति के वरिष्ठ सदस्य जुगधर कश्यप, डमरू राम कश्यप, गणेश कश्यप, सुखचंद बघेल, बलिराम, बेड़ा उमर गांव के सरपंच अर्जुन कश्यप, समिति के सचिव व रामपाल, सरपंच पाकलू कश्यप और समिति के अध्यक्ष गजानंद दास उपस्थित रहे।