कुकदा डैम में पिकनिक मनाने गए रायपुर के युवक की डूबने से मौत, 10 दोस्तों के साथ पहुंचा था गरियाबंद

कुकदा डैम में पिकनिक मनाने गए रायपुर के युवक की डूबने से मौत, 10 दोस्तों के साथ पहुंचा था गरियाबंद
गरियाबंद। राजधानी रायपुर से गरियाबंद जिले के कुकदा डैम पिकनिक मनाने पहुंचे युवकों के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया। भनपुरी निवासी 18 वर्षीय आर्यन सिन्हा की डैम में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह अपने 10 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था। नहाने के दौरान यह हादसा हुआ।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को सभी दोस्त पहले गजपल्ला पिकनिक स्पॉट पर गए थे, लेकिन वहां पानी नहीं होने के कारण वे कुकदा डैम पहुंचे। सभी युवक डैम में नहाने के लिए उतरे थे, तभी आर्यन गहराई में चला गया और डूब गया। साथियों ने तुरंत मदद की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही पांडुका थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आर्यन का शव डैम से बाहर निकाला गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत से उसके दोस्तों और परिजनों में शोक की लहर है।