Raipur Road Accident: मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बुलेट डिवाइडर से टकराई

Raipur Road Accident: मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बुलेट डिवाइडर से टकराई
रायपुर। नया रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप की मौत हो गई। यह हादसा सत्य साई अस्पताल के पास हुआ, जब निखिल अपनी बुलेट बाइक से गुजर रहा था। बताया जा रहा है कि बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे मौके पर ही निखिल की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि बुलेट बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना से जुड़ी प्रमुख बातें:
मृतक निखिल कश्यप की उम्र 19 वर्ष थी।
वह पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के बेटे और मंत्री केदार कश्यप के भतीजे थे।
हादसा नया रायपुर के सत्य साई अस्पताल के पास हुआ।
बाइक डिवाइडर से टकराई, जिससे निखिल की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में उपचार जारी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तेज़ रफ्तार बनी हादसे की वजह?
पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि बाइक कितनी तेज रफ्तार में थी और डिवाइडर से टकराने की असल वजह क्या थी। घायल युवक का बयान दर्ज करने की कोशिश की जा रही है, जिससे हादसे की पूरी जानकारी मिल सके।
परिवार में शोक की लहर
इस हादसे के बाद कश्यप परिवार में शोक की लहर है। मंत्री केदार कश्यप व पूर्व सांसद दिनेश कश्यप समेत पूरे परिवार के परिचित और समर्थक इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं।