छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

रायपुर रेलवे पुलिस को बड़ी सफलता: 65 लाख के हीरे चोरी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, जेवरात के साथ पकड़ा गया दुकानदार

रायपुर रेलवे पुलिस को बड़ी सफलता: 65 लाख के हीरे चोरी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, जेवरात के साथ पकड़ा गया दुकानदार

रायपुर। राजधानी रायपुर की रेलवे पुलिस को 65 लाख रुपये की हीरे की ज्वेलरी चोरी मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। रेलवे पुलिस ने पहले दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब चोरी का माल खरीदने वाले एक दुकानदार को भी जेवरात के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक रेलवे श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने बताया कि महाराष्ट्र की रहने वाली हिना पटेल ने 4 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया था कि वह अपने पति के साथ शिवनाथ एक्सप्रेस (18240) के कोच एचए-1, सीट नंबर 21 पर गोंदिया से रायपुर जा रही थी। इसी दौरान राजनांदगांव और दुर्ग के बीच उनके बैग से दो हीरे के हार, चार अंगूठी, कान का लटकन, 45 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया। कुल चोरी की कीमत करीब 65 लाख रुपये आंकी गई।

मामले की जांच के दौरान आरोपी संतोष साव उर्फ अफरीदी को राउरकेला से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने चोरी का माल रोहित उर्फ गोलू (निवासी कोलकाता) और शेखर (निवासी राउरकेला) को बेचना कबूला। इसके बाद आरोपी शेखर से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने अपने भांजे रीड़ित उर्फ गोलू के माध्यम से जेवर खरीदे थे। पुलिस ने शेखर के कब्जे से चोरी गए हीरे के दो हार, कान का लटकन, अंगूठी और 10 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी संतोष साव और अब्दुल मनान ने वर्ष 2023 और 2024 में छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों में चोरी की चार अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया था। इनमें से दो मामले जीआरपी थाना बिलासपुर, एक-एक मामला जीआरपी थाना भिलाई और डोंगरगढ़ से संबंधित है।

पुलिस का मानना है कि पूछताछ के दौरान और भी चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सकता है। वहीं, मामले का एक और आरोपी रोहित उर्फ गोलू अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar