छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
रायपुर ब्रेकिंग न्यूज : 18 नवम्बर को छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र, 25 वर्षों की संसदीय यात्रा पर होगी चर्चा

रायपुर, 13 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र 18 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। यह सत्र राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बुलाया गया है। एक दिन चलने वाले इस विशेष सत्र में प्रदेश की 25 वर्षों की संसदीय यात्रा, उपलब्धियों और अनुभवों पर चर्चा की जाएगी।
विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, यह सत्र विधानसभा के वर्तमान भवन में आयोजित होगा। इस दौरान सभी विधायक छत्तीसगढ़ की संसदीय यात्रा से जुड़े अपने अनुभव साझा करेंगे।
बताया गया है कि विधानसभा का आगामी शीतकालीन सत्र नए विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा। विशेष सत्र को राज्य की लोकतांत्रिक यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में देखा जा रहा है।




